रितिक रोशन नेसोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट
रितिक रोशन ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर अपने पिता राकेश रोशन के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, आज सुबह मैंने डैड को एक पिक्चर लेने के लिए कहा। सर्जरी के दिन भी वो जिम में अपना वर्कआउट करना नहीं भूले। मुझे पता है वो स्ट्रॉगेस्ट मेन हैं। कुछ सप्ताह पहले उन्हें थ्रोट अर्ली स्टेज स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा डायगनॉस हुआ है लेकिन फिर भी आज वो इसके खिलाफ जंग को तैयार हैं। हमारा पूरा परिवार खुशनसीब है कि हमें ऐसा लीडर मिला।