UttarakhandBig NewsEntertainment

देहरादून पहुंचे ऋतिक रोशन, एयरपोर्ट पर सेल्फी लेने के लिए दिखा उनके प्रशंसकों का जमावड़ा

मशहूर बॉलीवुड फिल्म एक्टर ऋतिक रोशन रविवार को देहरादून पहुंचे। इस दौरान उनके एयरपोर्ट पहुंचने की सूचना पर एयरपोर्ट में उनके प्रशंसकों का जमावड़ा उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखा।

देहरादून पहुंचे ऋतिक रोशन

दोपहर करीब ढाई बजे ऋतिक रोशन अपने चार्टर्ड विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उनके एयरपोर्ट पहुंचने की सूचना पर वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

सेल्फी लेने के लिए दिखी ऋतिक के प्रशंसकों की भीड़

चार्टर्ड विमान से निकलने के बाद प्रशंसकों ने उनके सेल्फी ली। जिसके बाद ऋतिक अपने साथियों के साथ कार से देहरादून के लिए रवाना हो गए।

ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन के लिए देहरादून पहुंचे ऋतिक

जानकारी के अनुसार ऋतिक रोशन देहरादून में एक ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन के लिए देहरादून पहुंचे हैं। उद्घाटन के बाद ऋतिक आज ही मुंबई के लिए रवाना हो जायेंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button