Dehradunhighlight

ऋषिकेश पुलिस ने पेश की अनोखी मिसाल, रुड़की-टिहरी में जरुरतमंदों को पहुंचाई दवाइयां

Breaking uttarakhand newsऋषिकेश : लॉकडाउन में वर्दी धारी अनोखी मिसाल पेश कर रहे हैं। जी हां अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए और अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा कर रहे हैं और लोगों द्वारा पुलिस का ये काम काफी सराहा जा रहा है।

जी हां देहरादून एसएसपी औऱ डीआईजी के आदेश पर पुलिस न सिर्फ लोगों को सख्ताई से लॉकडाउन का पालन करा रही है बल्कि दूसरे जिलों के लोगों को दवाई भी घर पहुंचा रही है। जी हां ये काम किया है ऋषिकेश कोतवाली में तैनाक पुलिसकर्मियों ने।

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस बनी मिसाल

दरअसल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रितेश शाह को फोन कर सूचना दी गई कि हरिद्वार और टिहरी जिले में किसी मरीज को दवाइयों की बहुत जरुरत है। मानवता का फर्ज निभाते हुए प्रभारी निरीक्षक ने अपनी कोतवाली में तैनात कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी और पुलिसकर्मी कमल जोशी समेत संजय सेजवाल और संदीप ने मरीज को हरिद्वार और टिहरी जिले में दवाइयों की होम डिलीवरी करवाई गई है।ऋषिकेश कोतवाली पुलिस का ये कार्य सराहनीय है लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।

यहां से मिली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह को सूचना

1- रोहन रावत ग्राम रामपुर नगियाना पंथवारी, नैनबाग टिहरी गढ़वाल ने कोतवाली रितेश शाह को सूचना दी कि उनके रिश्तेदार का इलाज ऋषिकेश के नीरज क्लीनिक से मिर्गी नामक बीमारी का इलाज चल रहा है। जिसकी दवाइयां खत्म हो चुकी हैं और दवाइयों को लगातार जारी रखने के लिए दवाइयों की आवश्यकता है। मगर जनता कर्फ्यू की वजह से दवाई लाने में असमर्थ हैं। जिस पर ऋषिकेश पुलिस ने नीरज क्लीनिक से उक्त दवाइयों को खरीदकर स्पेशल वाहक के माध्यम से रोहन रावत के परिवार के पास नैनबाग जनपद टिहरी तक दवाइयां पहुंचाई।

दूसरा मामला-रुड़की जनपद हरिद्वार का

2- पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की राजेंद्र कुमार गुप्ता निवासी मकान नंबर 22 पीर बाबा कॉलोनी रुड़की जनपद हरिद्वार का इलाज ऋषिकेश के भारद्वाज नर्सिंग होम से चल रहा है जिनकी दवाइयां खत्म हो गई है। दवाइयां उपलब्ध न होने के कारण तबीयत बिगड़ रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना पर तत्काल उक्त दवाइयों को भारद्वाज नर्सिंग होम से खरीद कर पुलिसकर्मियों ने उनके आवास पीर बाबा कॉलोनी रुड़की जनपद हरिद्वार तक विशेष वाहक के माध्यम से भिजवाई।

प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पुलिस द्वारा लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है साथ ही जरुरतमंदों की मदद की जा रही है और कोतवाली पुलिस द्वारा निरंतर फर्ज निभाया जाएगा।

Back to top button