Dehradunhighlight

ऋषिकेश एम्स की बढ़ी मुश्किलें, एक मरीज में कोरोना की पुष्टि, हरिद्वार का रहने वाला

appnu uttarakhand newsऋषिकेश : ऋषिकेश एम्स की स्थिति दिन-बा-दिन चिंताजनक होती जा रही है। जी हां ऋषिकेश एम्स में आज फिर एक कोरोना का मामला सामने आया है और एक उधमसिंह नगर में जिससे राज्य में कोरोना के कुल 63 मामले हो गए हैं जिनमे से 45 ठीक हो चुके हैं और घर जा चुके हैं।

हरिद्वार का रहने वाला व्यक्ति, उम्र 31 साल

सूत्रों से जानकारी मिली है कि जिस व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है वो ऋषिकेश एम्स में 7 मई को पेट में कुछ प्रॉब्लम( पेनक्रियाज) के चलते भर्ती किया गया था। वहीं बता दें कि एम्स में एक के बाद एक कोरोना के मामले सामने आने के बाद मरीज को भर्ती करने के साथ-साथ उसका कोरोना टेस्ट भी किया जा रहा है। इस व्यक्ति को 7 मई को भर्ती किया गया था औऱ साथ ही इसका सैंपल टेस्ट के लिए लिय़ा था जिसकी कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है जिससे एक बार फिर से एम्स में हड़कंप मच गया है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति हरिद्वार के रुड़की का रहने वाला बताया जा रहा है जिसकी उम्र 31 साल है।

Back to top button