बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश के मेरठ से टीवी सीरियल रामायण से मशहूर हुए अरुण गोविल को टिकट दिया है। लोगों में अरुण गोविल की छवि श्री राम वाली है। राम बनकर मशहूर होने वाले अरुण गोविल का जन्म मेरठ में 12 जनवरी 1958 को हुआ था और उनका बचपन शाहजहांपुर में बीता। आइये जानते हैं बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर अपना राजनीतिक करियर शुरु करने वाले अरुण गोविल कितनी संपत्ति के मालिक हैं।
अरुण गोविल नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरुण गोविल को रामायण के हर एपिसोड के करीब 51 हजार रुपये फीस के तौर पर मिलते थे। रामायण के कुल 81 एपिसोड रिलीज हुए थे। यानी इस तरह से देखें तो उन्हें इस धार्मिक सीरियल के लिए कुल 40 लाख रुपये मिले थे। इसके अलावा हाल ही में रिलीज फिल्म ओह माय गॉड-2 के लिए उन्होनें 50 लाख रुपये फीस ली थी।
अरुण गोविल की कुल संपत्ति
अरुण गोविल की कुल संपत्ति 38 करोड़ रुपये है। उनके पास 60 लाख रुपये की कीमत वाली एक लग्जरी कार भी है। मुंबई में उनके पास एक आलीशान घर है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया एक्टिंग और विज्ञापन है।
अरुण गोविल का परिवार
अरुण गोविल के पिता चंद्र प्रकाश गोविल एक सरकारी अधिकारी थे। उनके 4 भाई और 2 बहन है। उनके बड़े भाई विजय गोविल की शादी एक्ट्रेस तबस्सुम से हुई थी। अरूण गोविल की पत्नी श्रीलेखा है। उनके एक बेटा और बेटी है।