National : तमिलनाडु में मच्छर भगाने वाली मशीन से घर में लगी आग, तीन लड़कियां और उसकी दादी की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तमिलनाडु में मच्छर भगाने वाली मशीन से घर में लगी आग, तीन लड़कियां और उसकी दादी की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
House fire caused by mosquito repellent machine in Tamil Nadu kills three girls and her grandmother

तमिलनाडु के चेन्नई में एक दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि चेन्नई के मनाली इलाके के एक घर में मच्छर भगाने वाली मशीन से कथित तौर पर लगी आग के बाद एक बुजुर्ग महिला और उसकी तीन पोतियों की दम घुटने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार घर से धुआं निकलता देख पुलिस को आग लगने की खबर दी गई। जिसके बाद पुलिस जल्द ही मौके पर पहुंची और जब घर में देखा कि चार लोग बेहोश है तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दादी के घर सोने आई थी बच्चियां

मीडिया रिपोर्ट मे मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चियां रात में दादी के घर में सोने आई थीं क्योंकि उनकी मां अस्पताल में भर्ती पिता की देखभाल के लिए वहां रूकी थी।


मच्छर भगाने वाली मशीन के कारण लगी आग

प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि जिस कमरे में पीड़ित सोए थे वहां पर मच्छर भगाने वाली मशीन लगी थी जो नायलन की वस्तु पर गिरी और आग लग गई। जिसके बाद परिवार के सदस्यों का सोने के दौरान धुएं से दम घुंटा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


TAGGED:
Share This Article