
देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। जौलीग्रांट में विस्थापित क्षेत्र अठुरवाला के वार्ड संख्या आठ में एक मकान में दीये से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे पूरा मकान आग की चपेट में आ गया।
दीये से मकान में लगी आग
घटना शनिवार की है। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक किरण देवी पत्नी सुरेंद्र राणा निवासी अठुरवाला में किराये के मकान में रहती है।
घर में रखे दीये से अचानक बेडरूम में भी आग लग गई। जिससे वहां रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। इसके साथ ही किचन में रखे हुए सामान को भी काफी नुकसान हुआ है।
किरायेदार किरण देवी ने बताया कि कुछ ही दिन पहले वो इस मकान में आई थी। आग लगने से घर में रखा टीवी, फ्रिज, फर्नीचर, आलमारी और किचन का सारा सामान जल गया है। बता दें महिला का पति नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते है।