highlightNational

17 राज्यों में अस्पतालों का काम शुरू, 24 घंटों में 42 नए मामले, 4 की मौत

breaking uttrakhand newsनई दिल्ली : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश में कोरोना वारयरस की मौजूदा स्थिति पर प्रेस कांफ्रेंस की। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। और इस बीमारी से चार और लोगों की मौत हुई है। कोरोना के अपचार के लिए लगभग 17 राज्यों में अस्पतालों का काम शुरू हो चुका है।

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है कि आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन, आपूर्ति या वितरण लॉकडाउन के दौरान प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को राज्य भोजन और आश्रय प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।

Back to top button