सुशांत मामला गर्माता जा रहा है। इन दिनों सबसे अहम मुद्दा सुशांत केस बना हुआ है। टीवी सेलेकर सोशल मीडिया पर सिर्फ और सिर्फ सुशांत केस की चर्चा है और सुशांत को न्याय दिलाने की लगातार मांग की जा रही है। सुशांत को न्याय दिलाने के लिए लोग रिया और सुशांत के करीबी दोस्तों पर निशाना साध रहे हैं और हैशटैग के साथ जस्टिस फॉर सुशांत कैंपेन चला रहे हैं। वहीं अब सीबीआई ने भी शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। लगातार तीसरे दिन रिया से पूछताछ जारी है। और अब सीबीआई ने सुशांत की बहन मीतू सिंह को समन भेजा है। वहीं सीबीआई सुशांत के पूरे परिवार और जीजा ओपी सिंह से भी पूछताछ करेगी। वहीं बता दें कि सुशांत मामले को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। और ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि अस्पताल के ही एक कर्मचारी ने किया जो सुशांत की बॉडी को अंदर ले गए थे।
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कूपर अस्पताल के कर्मचारी ने कहा कि यह हत्या है आत्महत्या नहीं। कर्मचारी ने दावा करते हुए कहा कि वह सुशांत के शव को अस्पताल और फिर श्मशान घाट लेकर गया था। उसने बताया कि उसने डॉक्टरों को कहते सुना था कि ये मर्डर है। सुशांत के गले में 15-20 सुई के निशान थे और एक पैर की हड्डी टूटी थी। पैर मुड़ा हुआ था जैसे किसी ने कस कर पकड़े हो। वहीं इस इंटरव्यू का वीडियो को साझा करते हुए श्वेता ने लिखा कि ‘हे भगवान, इस तरह की खबरें सुनकर मेरा दिल लाख बार टूट जाता है। उन्होंने मेरे भाई के साथ क्या किया। कृपया उन्हें गिरफ्तार करें।’अस्पताल कर्मचारी ने कहा कि हमको इतना ही मालूम था कि ये मर्डर है। ये मर्डर ही था और जो निशान थे, वो एक सुई का निशान था। गले पर वो निशान थे। गले में 15 या 20 निशान थे और गले में कुछ सेलो टेप चिपका हुआ था।’
अस्पताल के कर्मचारी ने दावा किया कि उसने डॉक्टरों को भी कहते सुना था कि ये आत्महत्या नहीं है हत्या है। ये फांसी नहीं है। हम लोग तो बॉडी देखकर पहचान लेते हैं, फांसी है कि नहीं। फांसी के बाद बॉडी पीली नहीं पड़ेगी। बॉडी में कई जगह निशान थे और पैरों के तलवों में सुई चुभाने वाले निशान थे।’