यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों और डंडी-कंडी का किराया महंगा हो गया है। बता दें ये किराया जिला पंचायत की ओर से तय किया गया है। प्रीपेड काउंटर से ही दोनों की बुकिंग की व्यवस्था होगी।
- Advertisement -
घोड़े-खच्चरों और डंडी-कंडी के किराये की नई दरें
यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों से जाने के लिए इस बार श्रद्धालुओं को जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम जाने और वापस आने के लिए 2500 रुपये देने होंगे। पिछले वर्ष यह किराया 1400 रुपये तक था। जिला पंचायत प्रीपेड काउंटर जानकीचट्टी में बनाएगा।
तीर्थयात्री बुकिंग के दौरान ही यहां किराया जमा करेंगे और घोड़े खच्चर संचालक को उसका किराया तीर्थयात्री को वापस जानकी चट्टी लाने के बाद काउंटर से प्राप्त होगा। साथ ही डंडी-कंडी के लिए 8000 रुपये किराया देना होगा। जो पिछले वर्ष 6400 था।
घोड़े खच्चरों के लिए है पानी की व्यवस्था
घोड़े खच्चरों के लिए मार्ग में गर्म पानी की व्यवस्था भी की गई है। पैदल मार्ग पर गंदगी न हो इसके लिए जिला पंचायत ने रास्ते से घोड़े की लीद उठाने के लिए निविदा भी जारी कर दी है।