Pithoragarh News: पत्थर से कुचलकर बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Pithoragarh news: पत्थर से कुचलकर बुजुर्ग की हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
PITHORAGARH BUJURG KI HATYA पत्थर से कुचलकर बुजुर्ग ग्रामीण की हत्या

Pithoragrah में धारचूला के दूरस्थ पय्यापौड़ी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने 50 साल के बुजुर्ग ग्रामीण की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Pithoragrah में पत्थर से कुचलकर बुजुर्ग ग्रामीण की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान कपिल सिंह (22) पुत्र जोगा सिंह निवासी पय्यापौड़ी नाला तोक के रूप में हुई है। कपिल और बहादुर सिंह (50) निवासी बजानी तोक के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की कपिल ने पत्थर से कुचलकर बुजुर्ग बहादुर सिंह की हत्या कर दी। आरोपी जैसे ही फरार होने की फिराक में था उससे पहले ही स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया।

आरोपी युवक गिरफ्तार

हादसे की सूचना क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्कर सिंह ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सीओ नरेंद्र पंत ने बताया की हत्यारोपी और मृतक के शव को धारचूला लाया गया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।