UttarakhandBig NewsTehri Garhwal

दो वाहनों की भीषण टक्कर, हादसे में दो तीर्थयात्रियों की मौत, नौ घायल

ऋषिकेश- श्रीनगर रोड पर गूलर के पास मैक्स और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो मैक्स सवार यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि नौ लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।

दो वाहनों की भीषण टक्कर

जानकारी के अनुसार ऋषिकेश- श्रीनगर रोड पर गूलर के पास बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मैक्स वाहन और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। मैक्स में तीर्थयात्री सवार थे जो केदारनाथ से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे। जबकि ट्रक ऋषिकेश से श्रीनगर जा रहा था। इस दौरान दोनों में भीषण टक्कर हो गई।

हादसे में दो तीर्थयात्रियों की मौत

हादसे में 11 लोग घायल हो गए। वहीं ट्रक चालक भी घायल बताया जा रहा है। जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित किया। घायलों को इलाज के लिए एम्स रेफर किया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतकों की पहचान आनंद कलवार (22) पुत्र मोहन कलवार निवासी-दिल्ली और मैक्स चालक के रूप में हुई। जबकि घायलों में विवेक कलवार निवासी बीरगंज नेपाल, साहिल कलवार, रोहित गुप्ता निवासी नेपाल, अविनाथ कलवार निवासी नेपाल, गुलशन कानू, रंजन निवासी नेपाल, आदित्य कानू निवासी नेपाल, विकी कलवार, मोहन निवासी-वुलनी बेहड सहारनपुर (ट्रक चालक) के रूप में हुई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button