देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में कैनाल रोड पर बीते दिन सोमवार देर शाम एक भीषण हादसा हुआ जिसमे दिल्ली के एक युवक की मौत हो गई और साथ ही एक युवक-युवती गंभीर रुप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि युवक ने ड्राइविंग के दौरान शराब पी रखी थी.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी जो कि बेकाबू होकर पहले पेड़ से टकराई और फिर एक घर की चहारदीवारी से टकराई। ये टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का इंजन उखड़कर कुछ दूरी पर खड़ी बोलेरो के ऊपर गिरा।
कार का इंजन गाड़ी से अलग होकर एक बोलेरो पर जा गिरा
वहीं राजपुर पुलिस ने बताया कि नई दिल्ली निवासी रोहित सैमसंग पुत्र सैमसंग विक्टर और देहरादून में अब्दुल पुत्र फरीदुल हक निवासी कुसुम विहार, सिंगल मंडी, देहरादून और रिया ऊषा खरोला पुत्री गंभीर खरोला निवासी उत्तरकाशी के साथ एक निजी कंपनी में नौकरी करता थे। सोमवार सुबह तीनों शिमला जाने के लिए निकले थे। कार अब्दुल चला रहा था। बीते दिन शाम 4 बजे कैनाल रोड पर मौर्य नर्सरी के पास से गुजरते वक्त तीव्र मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ औऱ फिर एक मकान की चहारदीवारी से टकराई। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का इंजन गाड़ी से अलग होकर एक बोलेरो पर जा गिरा। गनीनत रही कि उस वक्त बोलेरो में कोई मौजूद नहीं था। हादसे में अब्दुल के बगल में बैठे रोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अब्दुल और पीछे बैठी रिया को गंभीर चोटें आई हैं।
160 पर अटकी थी रफ्तार की सुई
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार के स्पीडोमीटर की सुई 160 पर अटकी हुई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार इसी के आसपास रही होगी। मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।