UttarakhandBig NewsDehradun

प्रदेश प्रभारी बोले दायित्व बंटवारे को लेकर पूरा हुआ होमवर्क, जल्द होगी लिस्ट जारी

दायित्व की आस लगाए पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है। देहरादून पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कल देर रात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मन जा रहा है कि बैठक में दायित्व बंटवारे को लेकर चर्चा हुई।

दायित्व बंटवारे को लेकर पूरा हुआ होमवर्क

बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कल देर रात सीएम धामी से मुलाकात की। बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और संगठन महामंत्री अजय कुमार भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि बैठक में दायित्व बंटवारे को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि दायित्व बंटवारे को लेकर होमवर्क पूरा हो चुका है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जब चाहे दायित्व बंटवारे की लिस्ट जारी कर सकते हैं।

समय आने पर बना दिए जाएंगे दायित्व धारी: भट्ट

वहीं दायित्व बंटवारे को लेकर जब पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से हमारे संवादाता ने सवाल पूछा तो उनका कहना है कि समय आने पर दायित्व धारी बना दिए जाएंगे। कुल मिलाकर देखें तो पार्टी स्तर पर दायित्व बंटवारे को लेकर होमवर्क पूरा होने की बात सामने आ रही है। ऐसे में देखना होगा कि कितनी जल्दी पार्टी दायित्व बंटवारे की लिस्ट जारी करती है।

पूर्व में वायरल हुई लिस्ट को बताया फेक

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने साफ किया कि दायित्व बंटवारे को लेकर पहले जो एक लिस्ट वायरल हुई थी। वो लिस्ट पूरी तरीके से फेक थी। वायरल लिस्ट को लेकर पार्टी ने जांच भी करवाई लेकिन जांच में ये पाया गया कि पार्टी के किसी कार्यकर्ता के द्वारा ये साजिश नहीं की गई है।

इनपुट- मनीष डंगवाल

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button