देहरादून : इन दिनों पूर्व सीएम हरीश रावत चाय पार्टी को लेकर चर्चाओं में हैं…आज देहरादून में हरदा ने गुड़ की चाय की पार्टी आयोजित की है..वहीं इससे पहले बीते दिन हरदा ने रुद्रपुर में नींबू-चाय पार्टी, फल पार्टी आयोजित की थी जिसमे सबने नीबूं के चटकारे लिए साथ ही चाय का भी लुफ्त उठाया.
वहीं इस पार्टी के आय़ोजन पर भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम रहते शराब की होम डिलीवरी कराने वाले अब हार के बाद पहाड़ी व्यंजनों की आड़ में अपना अस्तित्व बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
होम डिलीवरी के माध्यम से सस्ती शराब घरों तक पहुंचाने की योजना बनाई थी-सीएम
विधायक राजेश शुक्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री हरदा की नींबू-चाय पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तब मंडी द्वारा होम डिलीवरी के माध्यम से सस्ती शराब घरों तक पहुंचाने की योजना बनाई थी। तब उन्हें नींबू-चाय, कटका चाय रूपी पहाड़ की संस्कृति की याद नहीं आई। सत्ता से बाहर होते ही पहाड़ की संस्कृति की याद सताने लगी। और कई मुद्दों को लेकर शुक्ला ने पूर्व सीएम को घेरा.
नमक व चटनी बने आकर्षण
आपको बता दें हरदा की चाय पार्टी के दौरान विभिन्न पहाड़ी व तराई के उत्पादों से बने खाद्य पदार्थों को भी शामिल किया गया। इनमें किच्छा व भगवानपुर का गुड़, कौसानी की चाय, जसपुर की कचरी, लोहाघाट व चम्पावत के संतरे, अल्मोड़ा के नींबू, ओखलकांडा के माल्टा, रुद्रपुर का अमरूद, लौंबाज, बागेश्वर की गडेरी से बने पकवान शामिल रहे। इस मौके पर बूढ़ी आमा का नमक व भांग की चटनी के स्वाद ने लोगों को खूब लुभाया। इस दौरान हजारों लोगों ने पार्टी में प्रतिभाग किया।