हरिद्वार। संवाददाता- धर्मनगरी महामहिम के स्वागत सत्कार के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है। कुंभ नगरी हरिद्वार को राष्ट्रपति के खैरमकद के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस बार हरिद्वार की छटा देखने लायक है। जिस खूबसूरती से पूरे शहर में सजावट का काम किया गया है उसने हर किसी का मन मोह लिया है। लोगों का कहना है की ऐसी सजावट उन्होंने हरिद्वार में इससे पहले कभी नहीं देखी पौराणिक हरकी पैड़ी हो या फिर मध्य हरिद्वार , शहर के पुल हों या फिर प्रमुख चौराहे। हर जगह अब सिर्फ महामहिम के स्वागत के चर्चे हो रहे हैं। गौैरतलब है कि उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे में राष्ट्पति प्रणव मुखर्जी मां गंगा की आरती में हिस्सा तो लेंगे हीं रानीपुर मोड़ के ग़ांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। लिहाजा काम की स्पी़ड देख कर लग ही नही रहा है कि कोई सरकारी काम हो रहा हो। बहरहाल हरिद्वार को लोग कह रहे हैं काश महामहिम हर महीने हरिद्वार आते।
महामहिम के स्वागत के लिए तैयार है हरिद्वार
