रुद्रप्रयाग, संवाददाता- राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। इस अवसर पर राष्ट्रपति के पुत्र अभिजीत मुखर्जी, उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा. कृष्णकांत पाल, मुख्यमंत्री हरीश रावत भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी हेलीकाप्टर द्वारा देहरादून के जीटीसी हेलीपेड से केदारनाथ हेलीपेड पर प्रातः साढे 8 बजे पहुंचे। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल व अन्य पदाधिकारियों ने पारम्परिक तरीके से महामहिम राष्ट्रपति का स्वागत किया। केदारनाथ हेलीपेड पर मंडलायुक्त गढ़वाल विनोद शर्मा, आईजी संजय गुन्ज्याल, जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग राघव लंगर, पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने राष्ट्रपति व अन्य विशिष्ट व्यक्तियों की अगवानी की। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी एटीवी वाहन द्वारा केदारनाथ हेलीपेड से मंदिर तक गए। राष्ट्रपति ने अपने पुत्र के साथ श्री केदारनाथ मंदिर में लगभग 30 मिनिट तक पूजा अर्चना की। पुजारी शिवशंकर ने राष्ट्रपति जी को पूजा करवाई। मंदिर समिति द्वारा राष्ट्रपति को सम्मान स्वरूप शाॅल व केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।
महमहिम ने की केदारधाम में भगवान शिव की पूजा अर्चना
