National : नहीं रहे हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन Gopichand Hinduja, लंदन में हुआ निधन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नहीं रहे हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन Gopichand Hinduja, लंदन में हुआ निधन

Uma Kothari
2 Min Read
Hinduja Group chairman Gopichand Parmanand Hinduja Death

Hinduja Group chairman Gopichand Parmanand Hinduja Death: दुनिया के सबसे बड़े कारोबारी की लिस्ट में शुमार हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद पी. हिंदुजा अब इस दुनिया में नहीं रहे। प्रसिद्ध उद्योगपति का लंदन में निधन हो गया। 85 साल के गोपीचंद बीते कुछ हफ्ते से अस्वस्थ चल रहे थे। इलाज के समय उन्होंने अंतिम सांस ली। वैश्विक उद्योग जगत में उनके निधन के बाद शोक की लहर है।

नहीं रहे हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन Gopichand Hinduja Death

कारोबारी जगत में Hinduja Group chairman गोपीचंद हिंदुजा को स्नेहपूर्वक ‘जीपी हिंदुजा’ भी कहा जाता था। उन्होंने हिंदुजा ग्रुप को ग्लोबल एंपायर बनाया। बड़े भाई श्रीचंद हिंदुजा के साथ मिलकर उन्होंने टोमोबाइल, बैंकिंग, ऊर्जा, आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर और हेल्थकेयर आदि क्षेत्रों में अपना बिजनेस फैलाया।

लंदन में ली आखिरी सांस

मई 2023 में बड़े भाई के निधन के बाद गोपीचंद हिंदुजा ने ग्रुप की बागडोर संभाली। 1914 में स्थापित इस विरासत को हिंदुजा परिवार की दूसरी पीढ़ी ने नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

गोपीचंद हिंदुजा अपने पीछे अपनी पत्नी सुनीता हिंदुजा, बेटे संजय हिंदुजा और धीरज हिंदुजा, तथा बेटी रीता हिंदुजा को छोड़ गए। पहले से ही बेटे धीरज हिंदुजा हिंदुजा ऑटोमोटिव लिमिटेड के चेयरमैन हैं।

Hinduja Group की अनुमानित संपत्ति

हिंदुजा ग्रुप की जड़ें भारत में हैं। हालांकि इसका मुख्यालय लंदन में है। ग्रुप दुनिया के 30 से अधिक देशों में कारोबार करता है। खबरों की माने तो ग्रुप की संपत्ति करीब 100 अरब डॉलर से ज्यादा है।

Share This Article