Entertainmenthighlight

Breast Cancer से जूझ रहीं Hina Khan ने इलाज में खुद काटे बाल, फूट-फूट कर रोई मां, देखिए वीडियो

Hina Khan Health Update: ब्रेस्ट कैंसर(Breast Cancer) से जूझ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसको देखकर हर कोई इमोशनल हो गया। वीडियो में दिखाई दे रहा हैं कि एक्ट्रेस ने अपने बाल कटवा लिए है। बता दें कि कैंसर के इलाज के लिए उन्होंने अपने बाल काट दिए। ऐसे में इसी वीडियो को उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर किया है।

ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में कटवाए बाल (Hina Khan Health Update)

वीडियो को शेयर कर अभिनेत्री हिना खान ने एक लंबा सा कैप्शन लिखा है। हिना ने लिखा, ‘आप बैग्राउड में मेरी मां की रोने की आवाज सुन सकते हैं। जब वो खुद को तैयार कर रही थी वो देखने के लिए जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

Hina khan

आगे उन्होंने लिखा, ‘ जो लोग खासकर महिलाएं जो इस जंग से लड़ रही है, मुझे पता है ये काफी कठिन है। हम में ज्यादातर लोगों के लिए हमारे बाल काफी किमती है, ये वो ताज है जो हम कभी नहीं उतारते। लेकिन कठिन समय में जीतने के लिए आपको मुश्किल फैसले लेने होते है और मैने जीतना चुना।’

Hina Khan की मां हुई इमोशनल

अंत में Hina Khan ने लिखा कि मैं अपनी कहानी रिकॉर्ड कर रही हूं ताकि मेरी ये कोशिश हर किसी तक पहुंचे। मेरे इस सफर से अगर किसी का एक दिन भी बेहतर बने तो इस जर्नी को रिकॉर्ड करना सफल हो जाएगा।’ बता दें कि हाल ही में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें स्टेज-3 बेस्ट्र कैंसर है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button