देहरादून: उत्तराखं डमें 40 साल बाद एक बार फिर से 40 साल पुराना नजारा आंखों के सामने तैरने लगा। उस दौर के लोग बताते हैं कि प्रदेश में 40 साल जिस तरह से बर्फबारी होती थी। इस बार भी एकदम वही नजारा नजर आ रहा है। हालांकि लोगों को बर्फबारी के चलते दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।
पिछले 3 दिन से बारिश और बर्फबारी के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में कई रास्ते बंद हो गए हैं। बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई। सड़कों को भी नुकसाान हुआ। इस पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि काफी जगहों पर बर्फ के कारण सड़क बंद है। पेड़ भी गिरे हैं। उन्होंने कहा कि इसको जल्द दूर कर दिया जाएगा। पर्यटकों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में 40 साल बाद सबसे ज्यादा बर्फ गिरी है तो इसकी मुझे खुशी है।