highlightNational

पहाड़ी भाषियों को नौकरी और प्रोफेशनल कोर्स दाखिले में मिलेगा आरक्षण

breaking uttrakhand newsजम्मू-कश्मीर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में रहने वाले पहाड़ी भाषी लोगों को उप राज्यपाल प्रशासन ने बड़ी राहत दी है। इसके तहत उन्हें नौकरी और प्रोफेशनल कोर्सेज में दाखिले के लिए चार फीसदी आरक्षण भी मिलेगा। इसके लिए मौजूदा आरक्षण प्रावधानों में ही व्यवस्था की गई है। आरक्षण व्यवस्था का रेशनाइलेजशन करते हुए इनके लिए चार फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है।

इस कवायद में रेजीडेंट्स आफ बैकवर्ड एरिया (आरबीए) का आरक्षण कोटा घटाकर आधा कर दिया गया है। अब 20 फीसदी के बजाय इन्हें 10 फीसदी आरक्षण ही मिलेगा। इस फैसले से राजोरी, पुंछ, बारामुला (उड़ी और बोनियार), कुपवाड़ा (करनाह और केरन) और अनंतनाग, बडगाम, बांदीपोरा, गांदरबल, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां में रहने वाले 9.6 लाख पहाड़ी भाषी लोग लाभान्वित होंगे। यह फैसला उपराज्यपाल जीसी मुर्मू की अध्यक्षता में वीरवार को हुई प्रशासनिक परिषद की बैठक में किया गया।

Back to top button