देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत राजनीति में सक्रिय बने रहने के लिए कुछ ना कुछ ऐसे काम कर देते हैं, जिसके चलते उनकी चर्चा होती रहती है। हरदा मीडिया में बने रहते हैं। हरदा एक दिन पहले 15 अगस्त को हरिद्वार के ढंढेरा और लंढौरा में बैलगाड़ी पर अपने प्रदर्शन से चर्चाओं में थे, तो आज हरदा अपनी एक फेसबुक पोस्ट से फिर चर्चाओं में आ गए हैं।
दरअसल, हरदा ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उम्र उनको अब एहसास कराने लगी हैै। उन्होंने लिखा कि शरीर ने मरी गलत फहमियां दूर कर दी हैं। उन्होंने लिखा है कि हरिद्वार के ढंढेरा से लंढौरा तक बैलगाड़ी यात्रा के बाद कमर में स्लिप डिस्क जैसी समस्या हो रही है। सीढ़ी उतरना और बेड पर चढ़ना भी कठिन हो रहा है। इसलिए क्षमा चाहता हूं। अगले तीन-चार दिन लोगों से नहीं मिल पाऊंगा। फोन पर बात होती रहेगी।