पौड़ी- प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री से लेकर विधायक इन दिनों अपनी बयानबाजी को लेकर आए दिन चर्चाओं मे रहते हैं. इस बार खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन इस लिस्ट में हैं. खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन इन दिनों अपनी ही सरकार के खिलाफ दिये बयान को लेकर चर्चा में हैं। अजय भट्ट से लेकर कई नेता उन्हे हिदायत दे चुके है लेकिन इस बार उच्च शिक्षा व दुग्ध विकास मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने उन्हें हिदायत ही औऱ कहा कि बीजेपी सरकार में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
दरअसल उच्च शिक्षा मंत्री ने यह बात पौड़ी जिले में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर कही। युवाओं को फुटबाल की तरफ आकर्षित करने के लिए खेलो इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। पौड़ी के कंडोलिया मैदान में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के युवाओं को फुटबाल कि तरफ आकर्षित करने की कोशिश की गई।
फुटबाल का क्रेज अब दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। इस तरह के आयोजन से युवाओं की फुटबाल के प्रति जागरुकता तो बढ़ेगी ही साथ ही खेलो इंडिया के आयोजन से युवाओं को अपना हुनर दिखाने का मंच भी मिला है। इस प्रतियोगिता में जनपद की लगभग 24 से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जल्द ही पौड़ी मुख्यालय में 11 करोड़ रूपये की लागत से ‘वीर चंद गढ़वाली जी’ का स्मारक और म्यूजियम बनने जा रहा है।