highlightNainital

हाईटेक हुई आंगनबाड़ी वर्कर्स, मोबाइल पर होगा सारा काम

breaking uttrakhand newsनैनीताल: आंगनबाड़ी केंद्रों में काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां अब हाईटेक होने जा रही हैं। आंगनबाड़ी वर्करों को स्मार्ट फोन दिया जा रहा है। नैनीताल जिले में स्मार्ट फोन दे दिए गए हैं। दूसरे जिलों में भी दिये जा रहे हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अब कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के जरिये सभी तरह की सूचनाओं का ऑनलाइन डाटा तैयार कर उसे हेड ऑफिस भेज सकेंगी। इस एप की मदद से किसी भी भाषा में सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सकेगा। एप को पूरे देश में एक साथ लांच किया गया है। नैनीताल जिले में आंगनबाड़ी वर्करों को स्मार्ट फोन दिए गए हैं और एप का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस एप के जरिए आंगनबाड़ी का ऑनलाइन डाटा उपलब्ध हो सकेगा।

Back to top button