Dehradunhighlight

विकासनगर में तेज रफ्तार कार का कहर, सड़क पर पलटी कार, उड़े परखच्चे

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : विकासनगर में एक बार फिर से तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार के कहर से कार सवारों की खुद की जान पर बन आई।

मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर के कुल्हाल चेक पोस्ट से पहले सेल टैक्स बैरियर के पास एक कार टाटा नेक्सन वाहन (HP17F-4967) अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई। कार इतनी जोर से पलटीखाती हुई सड़क पर घसटी की कार के परखच्चे उड़ गए।

वहीं इस हादसे में कार में सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति मामूली घायल हो गया। पुलिस की जांच में कार पलटने का कारण तेज रफ्तार सामने आया। सूचना पाकर मौके पर घायलों के परिजन भी पहुंचे। वहीं वाहन को कुलाल चौकी लाया गया।

घायलों का नाम-पता

कार चालक पुत्र योगेश निवासी पौंटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश (उम्र 19 वर्ष) और विशाल पुत्र सतपाल उम्र 20 वर्ष।

Back to top button