Big NewsDehradun

उत्तराखंड मौसम से जुड़ी बड़ी खबर, आज रात से 20 अगस्त तक के लिए हाई अलर्ट जारी

aiims rishikesh

देहरादून : राज्य में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। लागातार भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पहाड़ से मैदान तक लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद 18 अगस्त कर रात ये से 20 अगस्त तक भारी से भारी बारिश की हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्रद के पूर्वानुमान के अनुसार 18 अगस्त को देर रात 1 बजे से 20 अगस्त तक पांच जिलों पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, और उत्तरकाशी में भारी से भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अलर्ट को देखते हुए के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को भारी बारिश के चलते सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। मौसम भारी से बहुत भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट को देखते हुए एनएच, पीडब्ल्यूडी ,एडीबी, बीआरओ, सीपीडब्लूडी को तैयार रहने के निर्देश दिये हैं।

आपदा प्रबंधन विभाग ने साफ निर्देश दिए हैं कि कोई भी कर्मचारी अधिकारी मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं करेगा। सथ ही सभी जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आपदा की स्थिति में लोगों को जरूरी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 18 अगस्त से 20 अगस्त तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी से भारी बारिश के आसार हंै।

Back to top button