
रुड़की(अरशद हुसैन) : भाजपा के निष्कासित विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन को मूहँ की खानी पड़ी क्योंकि हाई कोर्ट से झबरेड़ा विधायक को फर्जी प्रमाण पत्रों के मामले में क्लीन चिट मिल गई है।विधायक देशराज के अधिवक्ता सलमान आसिफ के अनुसार प्रणव सिंह के किसी व्यक्ति के द्वारा हाईकोर्ट में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के मूल निवास प्रमाण पत्रों को फर्जी बताते हुए एक याचिका डाली गई थी जिसके बाद काफी दिनों तक चले इस प्रकरण में कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा था कि अगर देशराज कर्णवाल को 2019 में जेल नही भिजवाया तो वह अपनी मुछे कटवा देंगे।
वहीं आज नैनीताल हाईकोर्ट ने देशराज के हक में फैसला सुनाया जिसको लेकर विधायक के समर्थकों में काफी खुशी देखी जा रही है.
वहीं उनके वकील का कहना है कि यह जीत न्याय की जीत है और माननीय न्यायाधीश ने विधायक देशराज के सभी प्रमाण पत्रों को सही माना है. उन्होंने कहा कि अब इस मामले में विधयाक याचिका कर्ता पर मानहानि का दावा करेंगे या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है क्योंकि विधायक से अभी उनकी वार्ता नहीं हुई।
वहीं इसके बाद अब कर्णवाल के समर्थकों के मन में एक ही सवाल उजागर हो रहा है कि क्या विधायक चैंपियन अपने वादे के अनुसार अपनी मूंढे मुंडवाएंगे?