Big Newshighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

नैनीताल: नैनीताल हाईकोर्ट ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने उनसे 20 अप्रैल तक जबाव दाखिल करने को कहा है। मदन कौशिक पर 2012 से 2017 तक के कार्यकाल में विधायक निधि से पुस्तकालय निर्माण में भारी गड़बड़ी करने का आरोप है ।

इस मामले में निर्माणदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के तत्कालीन अधिशासी अभियंता को भी नोटिस जारी किया गया। हरिद्वार निवासी सचिदानन्द डबराल की ओर से दायर जनहित याचिका दायर की थी। इस याचिका पर हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सुनवाई हुई।

याचिका की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने यह नोटिस जारी किए हैं, जिस पर मदन कौशिक को 20 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने के आदेश हाईकोर्ट ने दिये हैं। यह मामले काफी समय से चर्चाओं में है। इसमें कहा गया है कि लाइब्रेरी के नाम बड़ी रकम खर्च कर दी गई, लेकिन निर्माण नहीं कराया गया।

Back to top button