देहरादून : उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली. देहरादून समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. देहरादून बिंदाल नदी उफान में आ गयी जिससे 3 दुकानें ढह गई. देहरादून के कई इलाकों में भारी बारिश से सड़कों पर पानी भरा है जिससे लोगों को चलने और दुपहिया वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने 1 से 3 सितंबर को नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी एवं देहरादून में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। इसे लेकर प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
मौसम विभाग की कल प्रदेश में बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले 24 घंटे में उत्तराखंड के कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। दून में एक से दो दौर तेज बारिश के आसार हैं।