देहरादून : उत्तराखंड में तीन जिलो में आज बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. जी हां मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में अगले 12 घंटों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार कई अन्य और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की सम्भावना बन रही है.
प्रदेश में पिछले एक -दो दिन से ठंड बढ़ गई है…पर्वतीय इलाके मसूरी-धनौल्टी, नैनीताल, पिथौरागढ़ में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा हुआ. वहीं कई जिलों में मार्ग बंद होए. बीते देर शाम देहरादून में हल्की बारिश हुई और रुक-रुक कर रात कोई कई घंटे तक बारिश का दौर जारी रहा.