देहरादून, संवाददाता- आम आदमी से लेकर नौकरी पेशा और किसान तक सब परेशान रहे। लोगों की जिंदगी सलीके से अब तक पटरी पर नहीं लौटी है। नोटबंदी का असर सब पर पड़ा सिवाए भाजपा के । ये कहना है कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार चौहान का।
भाजपा को सवालों के कटघरे में खड़ा करते हुए चौहान ने कहा, बीजेपी की हर चुनावी सभा की रौनक उसके खर्चे की चुगली कर रही है। भाजपा अपने चुनावी प्रचार में पैसा पानी की तरह बहा रही है। नोटबंदी के बाद भाजपा के पास इतना पैसा कहां से आया है क्या भाजपा इस बात का जवाब दे पाएगी।
गौरतलब है कि कंग्रेसे के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार चौहान दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रह चुके हैं। देहरादून के राजीव भवन मे आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भाजपा को खूब आड़े हाथ लिया। चौहान ने कहा आम आदमी के लिए तो निकासी पर पहरा है जबकि चुनाव प्रचार में भाजपा का पैसा खर्च सबको दिख रहा है।