रानीखेत- आमतौर पर हर नेता अंधविश्वास को नकारता है बावजूद इसके चुनावी जंग लड़ने के लिए नेताओं का इस ओर रूझान हो जाता है। चुनाव जीतने के लिए नेता लाल किताब के टोटकों से लेकर अपने खानदानी पंडित की सलाह तक पर अमल करते हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को आज नामांकन कराना है। सुना है कि उनके पंडित ने उन्हें 2 बजकर 47 मिनट पर पर्चा दाखिल करने की हिदायत दी है। वैसे पहले खबर थी कि अजय 20 तारीख को नामांकन करेंगे। हालांकि ये तारीख भी भट्ट ने कैंसिल कर दी। उसके बाद फिर खबर आई कि अजय भट्ट 21 तारीख को 1 बजे नामांकन करेंगे।