काशीपुर। शादी एक ऐसा सपना है जो हर इंसान की जिंदगी का सबसे हसीन और खुशनुमा पल होता है। लेकिन काशीपुर के विनोद ने कभी ऐसा नहीं सोचा होगा कि जिसे वो जीवन संगिनी के तौर पर घर लाएगा वो दुल्हन ही सबकुछ लूटकर रफूचक्कर हो जाएगी। विनोद की शादी को तीन ही दिन गुज़रे कि उसके लिए ये शादी किसी अभिशाप से कम साबित नहीं हुई। तीन दिन पहले जिस दुल्हन को विनोद इतने आरमानों के साथ शादी कर लाया वो ही दुल्हन उसका नगदी, जेवर सबकुछ लूटकर फरार हो गई। दुल्हन ने इस लूट के कारनामे से पहले परिवार के लोगों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाया और बाद में इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गई। पीड़ित परिवार ने आरोपी दुल्हन की खोजबीन की मगर कुछ पता नहीं चल सका। हार के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में तहरीर दर्ज कराई। पीड़ित परिवार के साथ पुलिस भी आरोपी लुटेरी दुल्हन की तलाश मे जूट गई है।