देहरादून, संवाददाता- हरीश रावत ने उत्तराखंड चुनावों में फतह हासिल करने के लिए अपना चक्रव्यूह सजाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में देहरादून में आयोजित प्रेसवार्ता का आयोजन किया जिसमें रावत ने अपना एक नौ सूत्रीय संकल्प पत्र सामने रखते हुए दावा किया कि कांग्रेस राज्य में अपनी सरकार के परफार्मेंस के आधार पर जनता से वोट की अपील करेगी। इस मौके पर रावत ने कहा कि उनकी सरकार ने जो भी घोषणांए की थी उसमें से सत्तावन फीसदी घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं। रावत ने कहा कि ‘उत्तराखंड का स्वाभिमान’ के नाम पर राज्य की जनता से कांग्रेस वोटों की गुहार लगाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी के शासन की घोषणाओं को आधार बनाते हुए अपने कार्यकाल से तुलना की और खुद के राज को बेहतर बताया। वहीं नौ सूत्रीय संकल्प को सामने रखते हुए रावत ने कहा कि अगर उनकी सरकार को जनता आशीर्वाद देती है तो वे अपने नौ संकल्पों को पूरा करेंगे।
- बेरोजगारी भत्ते को ढाई हजार रुपए प्रतिमाह होगा।
-
आपदा के खिलाफ लड़ाई को प्रत्येक गाँव मे ५ आपदा मित्र बनाए जाएंगे।
-
२०१८ तक हर गांव बिजली से रोशन होंगे
-
अगले पांच सालों में सरकारी विभागों में ३३ फ़ीसदी पदों पर महिलाओं की भर्ती की जाएगी
-
पर्यटन में उत्तराखंड को बेमिसाल बनाया जाएगा और पांच सालों में पर्यटकों की संख्या तीन गुना करने की पूरी कोशिश की जाएगी
-
युवाओं को स्मार्टफोन देगी कांग्रेस सरकार
-
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगी सरकार, वंचित वर्ग के बच्चों के लिए संस्थान खोले जांएगे।
-
२०१७ के मार्च के महीने में पूर्व सैनिकों के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया जाएगा।
-
सैन्य कल्याण अदालतें बनेगी