पहली बार इस्तमाल
भारत में आचार संहिता का इस्तमाल पहली बार केरल विधानसभा चुनावों के लिए 1960 में किया गया। पहली दफा आचार संहिता का पालन होना था लिहाजा केरल के राजनैतिक दलों को बताया गया कि उन्हें चुनाव के दौरान कौन-कौन से काम नही करने होंगे। लेकिंन 1962 के लोकसभा चुनावो के दौरान चुनाव आयोग ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को आचार संहिता लिखित रूप में वितरित करवाई थी। 1967 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों से इसका ठीक प्रकार से पालन किया जाने लगा।