हरिद्वार-लक्सर हाईवे पर हाथियों का झुंड आने से हड़कंप मच गया। हाथियों को देख हाईवे से गुजर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ राहगीर हाथी के हमले के डर से अपने वाहन छोड़ कर भाग गए।
हाईवे पर आ धमका हाथियों का झुंड
घटना बुधवार की बताई जा रही है। हरिद्वार के पथरी में मिस्सरपुर के पास हरिद्वार-लक्सर हाईवे में हाथियों के आने से हड़कंप मच गया। राहगीर अपने वाहन छोड़कर भाग गए। आस पास के बसी कॉलोनियों के लोगों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही लगातार बनी हुई है।
हाईवे में आवगमन हुआ सुचारु
हाथियों के आबादी क्षेत्र में आने से लोग डरें हुए हैं। जानकारी के मुताबिक वन रेंज अधिकारी दिनेश नौढियाल ने बताया कि हाथियों को जंगल की ओर भेजने के लिए वनकर्मी भेजे जाते हैं।
वन रेंज अधिकारी ने अपील कर कहा कि इस तरह आवागमन कर रहे हाथियों के रास्ते में बाधक न बनें और सतर्क रहें। फिलहाल हाथियों को हाईवे से जंगल की ओर भेज दिया गया है। जिसके बाद आवागमन सुचारू हो गया है।