Nainitalhighlight

हल्द्वानी से तीन शहरों के लिए चलने वाली हेली सेवा पर लगाई रोक, ये बताई जा रही वजह

हल्द्वानी से संचालित होने वाली हेली सेवा के यात्रियों के लिए मायूस करने वाली खबर है। हल्द्वानी से पिथौरागढ़, चंपावत और मुनस्यारी के लिए चल रही हेली सेवा अब बंद हो गई है।

हल्द्वानी से चलने वाली हेली सेवा पर लगाई रोक

फिलहाल हेली सेवा संचालित कर रही हेरिटेज एविएशन कम्पनी द्वारा ऑपरेशन मेंटेनेंस के लिए इस सेवा को बंद किया गया है। मामले को लेका एसडीएम परितोष वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल मेंटेनेंस के लिए इस सेवा को बंद किया गया है। एसडीएम ने बताया कि जून में हेली सेवा को दोबारा शुरू किया जाएगा।

22 फरवरी को हुई थी शुरू

गौरतलब है कि बीते 22 फरवरी को हल्द्वानी से हेली सेवा शुरू की गई थी। जिससे पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिल रहे थे। लेकिन मई में कुमाऊं मंडल के जंगलों में लगी आग और धुंध के चलते हल्द्वानी से चलने वाली हेली सेवा को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद एक बार फिर ऑपरेशन मेंटेनेंस का हवाला देकर हेली सेवा को बंद किया गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button