रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन भी ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. बीते दिन चमोली, पिथौरागढ़ औऱ आज उत्तरकाशी में भी बर्फबारी हुई जिससे मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई।
वहीं आज रुद्रप्रयाग, केदारनाथ धाम में भी आज जमकर बर्फबारी हुई। केदारनाथ में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई। उत्तरकाशी में बर्फबारी से भैरव घासी से गंगोत्री जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया. वहीं मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है और साथ ही कई जिलो में बारिश की संभावना भी जताई है.
बता दें कि बीते दिनों प्रदेश के कई जिलों में बारिश-बर्फबारी हुई. देहरादून में भी बारिश हुआ औऱ आज भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कई जिलों में फिर से मौसम विभाग ने बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की है जिससे ठंड और बढ़ेगी.