बद्रीनाथ : चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाको में बर्फबारी शुरू हो गई है। बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब नीलकंठ में जमकर बर्फबारी हो रही है जिससे तापमान शून्य से नीचे चला गया है। बद्रीनाथ धाम में आधी रात से ही बर्फबारी हो रही है जिससे बद्रीनाथ धाम में ठंड शुरू हो गई है। बद्रीनाथ आने वाले श्रद्धालु बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं। बर्फबारी से बद्रीनाथ हनुमानचट्टी जाम लग गया बद्रीनाथ धाम में लगभग 2 इंच बर्फ जम गई है।
बद्रीनाथ धाम साल की पहली बर्फबारी हुई है।
कई श्रद्धालु बद्रीनाथ के दर्शन किए बिना वापस जाने लगे हैं। उज्जैन से आए आनंद का कार्मवानी का कहना है कि बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी हो रही तथा बद्रीनाथ जाने वाली सड़क में काफी बर्फ जम गई है जिससे उनके वाहन चढ़ नहीं पा रहे जिससे वो आधे रास्ते से वापस जाने को मजबुर है।बर्फबारी होने के चलते हनुमानचट्टी के पास लंबा जाम लग गया है। कई गाड़ियां रास्ते में फंस गई है। खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने बद्रीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को जोशीमठ में ही रोक दिया है। मौसम खुलने के बाद ही श्रधालुओं को बद्रीनाथ धाम जाने दिया जाएगा।
बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब नीलकंठ में जमकर बर्फबारी हो रही है जिससे तापमान शून्य से नीचे चला गया है। बद्रीनाथ धाम में आधी रात से ही बर्फबारी हो रही है जिससे बद्रीनाथ धाम मै ठंड शुरू हो गई है।बद्रीनाथ आने वाले श्रद्धालु बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं। बर्फबारी से बद्रीनाथ हनुमानचट्टी जाम लग गया।बद्रीनाथ धाम मै लगभग 2 इंच बर्फ जम गई है।