UttarakhandChamolihighlight

भारी बारिश ने मचाया कहर, जुम्मा ब्रिज पर बोल्डर आने से आवाजाही बाधित, कई इलाकों का संपर्क टूटा

प्रदेश में भारी बारिश ने कहर मचाया हुआ है। अलग-अलग जिलों में मार्ग बाधित होने की खबरें सामने आ रही है। वहीं चीन सीमा पर निति घाटी के उच्च हिमालय क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते जुम्मा ब्रिज में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। ब्रिज टूटने के कारण कई इलाकों का संपर्क टूट गया है।

जुम्मा ब्रिज टूटने से आवाजाही बाधित

बता दें चमोली जिले के जोशीमठ से करीब 50 किलोमीटर दूर जुम्मा नाले में सोमवार शाम साढ़े सात बजे अचानक पानी बढ़ गया। नाले में मलबा के साथ भारी बोल्डर भी बहकर आए। जिसे देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

हालांकि नाले में पानी बढ़ने से किसी भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। जुम्मा ब्रिज टूटने से जेलम, द्रोणागिरी, मलारी, मेहरगांव, लमतोली, गुरगुती क्षेत्रों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है।

इन गांवों से टूटा संपर्क

  • द्रोणागिरी
  • जेलम
  • कागा
  • गरपक
  • मलारी
  • कोषा
  • कैलाशपुर
  • फरक्या
  • बम्पा
  • गमसाली
  • नीती

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button