जयपुर में भारी बारिश से हालात काफी खराब हो गए हैं। सड़को पर जल जमाव हो गया है। जयपुर की वर्ल्ड हेरिटेज ओल्ड सिटी परकोटा और ग्रेटर जयपुर एरिया के साथ ही सीकर रोड, अजमेर रोड, आगरा रोड, दिल्ली रोड, टोंक रोड जगह-जगह जल से भर गई है।
19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
वही मौसम विभाग ने आज 19 जिलों जयपुर, दौसा, अलवर, सीकर, चूरू, नागौर, अजमेर, जोधपुर, पाली, टोंक, राजसमंद, भीलवाड़ा, सवाई, माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली कड़कने की चेतावनी भी जारी की गई है।
बारिश से होगा यह नुकसान
बारिश के कारण जयपुर में खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान होने, कच्चे घरों, दीवारों और कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान होने की आशंका जताई गई है। रेल, बस और हवाई यातायात प्रभावित होने की संभावना भी जताई गई है।