प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। मानसून सीजन में अब तक उत्तराखेंड में 70 दिनों में 132 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। जबकि कई लोग अब भी लापता हैं।
प्रदेश में बारिश के कारण 70 दिनों में 132 मौत
उत्तराखंड में भारी बारिश लोगों की जान पर बन रही है। लागातर हो रही बारिश के कारण जान-माल का नुकसान हो रहा है। मानसून सीजन में एक जून से अब तक 70 दिनों में 132 लोग जान गवां चुके हैं। जबकि अब तक कई लोग लापता हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
पिछले साल जून से सितंबर तक 244 ने गंवाई थी जान
प्रदेश में हर साल बारिश अपने साथ आफत लाती है। जहां एक ओर पहाड़ों पर बादल फटने और भू-स्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण नुकसान होता है।
तो वहीं मैदानी इलाकों में बाढ़ और नदी-नालों के बढ़े जलस्तर के कारण भी कई लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ती है। जहां एक ओर इस बार 70 दिनों में 132 की जान गई है तो वहीं दूसरी ओर पिछले साल जून से सितंबर तक 244 लोगों ने जान गंवाई थी।
एसडीआरएफ ने बचाई 1226 लोगों की जान
प्रदेश में एक जून से लेकर अब तक बाढ़, भूस्खलन से लेकर विभिन्न घटनाओं में एसडीआरएफ ने 1226 लोगों की जान बचाई है। इसके साथ ही एसडीआरएफ ने इस साल अब तक 132 शवों को बरामद किया है। जबकि पिछले साल एसडीआरएफ ने 2193 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया था।