NainitalBig News

नैनीताल में भारी बारिश ने बरपाया कहर, गौला नदी में बहा सात साल का बच्चा, रेस्क्यू जारी

उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश ने जगह-जगह कहर बरपाया हुआ है. हल्द्वानी में शनि बाजार के पास गौला नदी में सात साल का बच्चा नदी के तेज बहाव में बह गया है. सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. बच्चे की तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है.

गौला नदी में बहा सात साल का बच्चा

भारी बारिश के कारण नैनीताल में नदियां अपना रौद्र रूप दिखा रही है. नदी के उफान पर आने से गौला नदी में सात साल का बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया है. सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. बच्चे की तलाश में एसडीआरएफ़ की टीम रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है.

मलबा आने से मार्ग बाधित

वहीं ज्योलिकोट और चंदा देवी में भारी मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है. पुलिस प्रशासन की टीम मलबा हटाने में जुटी हुई है. इसके अलावा रकसिया, कलसिया और देवखडी नाला उफान पर आ गए हैं. प्रशासन की ओर से लोगों को नाला पार न करने की हिदायत दी जा रही है.

IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अन्य जिलों में भी आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की आशंका है. ऐसे में संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरतने की अपील की है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button