Uttarakhandhighlight

26 जुलाई तक इन जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश के कई जनपदों में 26 जुलाई तक भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 25 जुलाई को प्रदेशभर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 26 जुलाई के लिए कुछ जनपदों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में यात्रा न करने की अपील की है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आज कई इलाकों में भारी बारिश कि संभावना है। जिसे देखते हुए प्रदेशभर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बुधवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जनपद के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं।

मौसम की अपडेट देखकर यात्रा करने की हिदायत

मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि अगले कुछ दिन पूरे राज्य में तेज बारिश और बिजली चमकने के संभावना है। बारिश से होने वाले भूस्खलन से संवेदनशील इलाकों में सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। ऐसे में मौसम की अपडेट देखने के बाद ही यात्रा की योजना बनाए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button