Big NewsDehradun

देहरादून में तेज बारिश और हवा, उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : देहरादून समेत कई जिलों में सुबह से तेज बारिश और आँधी का दौर जारी है। देहरादून में सुबह से बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही है जिससे जनजीवन एक बार फिर से अस्त व्यस्त हो गया है।लोगों ने एक बाऱ फिर से गर्म कपड़े पहनने शुरु कर दिया है क्योंकि बीच में धूप से हल्की गरमाहट मौसम में आ गई थी लेकिन मौसम का मिजाज बदलने से एक बार फिर से ठंड लौट आई है। यहीं हाल पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ का है।

7 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो 7 जिले देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में ज्यादातर स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने का अनुमान है। कुछ हिस्सों में ओले गिरने की आशंका भी जताई गई है।

चारधाम समेत ऊंची चोटियों और पिथौरागढ़ के उच्च हिमालय पर गुरुवार को हुई बर्फबारी से सर्दी बढ़ गई है। चमोली में तेज बारिश और कोहरा है वहीं देहरादून में तेज बारिश का दौर जारी है। उत्तरकाशी, नैनीताल में तेज बारिश से ठंड बढ़ गई है। इसलिए मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है।

Back to top button