Big NewsDehradun

उत्तराखंड के इन 5 जिलों में भारी बारिश का चेतावनी, आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट

appnuttarakhand newsदेहरादून : गुरुवार को देहरादून समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला। कई जिलों में तेज बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के अधिकतर इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। साथ ही तेज हवाएं चलने की भी बात कही है। अलर्ट को देकते हुए प्रदेश की जनता को अलर्ट रहने की जरुरत है।

इन पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र निदेशक डा. बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले तीन से चार दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।

 बता दें कि आज भी देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई है। उत्तरकाशी में नौगांव में कई जगह रास्तों पर मलबा आ गया तो कई जगह कृषि भूमि तबाह हो गई। वहीं कई जगहों पर नुकसान हुआ है।

Back to top button