Big NewsUttarakhand

कुमाऊँ मंडल में 14 तक भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन ने की लोगों से संवेदनशील स्थानों पर न जाने की अपील

प्रदेश में भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है। प्रदेश के कुमाऊं मंडल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 14 अगस्त तक कुमाऊँ में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

कुमाऊँ मंडल में 14 तक भारी बारिश का रेड अलर्ट

प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है। कुमाऊँ मंडल में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसको देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। एसडीआरएफ और सरकारी तंत्र भी अलर्ट मोड पर हैं।

हल्द्वानी में हो रही भारी बारिश

हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में देर रात से ही रुक-रूक कर बरसात हो रही है। आठ अगस्त की भारी बरसात के निशान अभी भरे नहीं हैं कि बारिश एक बार फिर लोगों को डराने लगी है। भारी बारिश के कारम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन ने की संवेदनशील स्थानों पर न जाने की अपील

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 14 अगस्त तक कुमाऊँ मंडल के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद से पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ और सरकारी तंत्र पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों से संवेदनशील स्थानों पर न जाने की अपील कर रहा है।

इसके साथ ही भारी बारिश से नदी-नाले और नहर उफान पर आने पर उनसे दूर रहने की सलाह दी गयी है। इसके अलावा जिन रास्तों में बड़े-बड़े रपटे और गधेरे आते हैं वहां पुलिस तैनात की गई है ताकि भारी बारिश के समय आवागमन रोका जा सके।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button