Dehradunhighlight

देहरादून में आज जोरदार बारिश का अलर्ट, इन 7 जिलों के लोग रहे सावधान

Breaking uttarakhand news

देहरादून : उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में कोरोना के साथ बारिश का कहर जारी है। सड़कें बंद हैं जिससे यात्री फंस गए हैं। भूस्खलन के कारण मलबा आने से कइयों की मौत हो चुकी है। बारिश औऱ बादल फटने से कई जिंदगियां खत्म हो गई। वहीं लोगों को बारिश के अलर्ट को गंभीरता सेलेना चाहिए. जी हां क्योंकि मौसम विभाग ने फिर से अलर्ट जारी किया है। बता दें कि आज बुधवार को मौसम विभाग ने देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने दोपहर बाद शहर में जोरदार बारिश के एक से दो दौर होने की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए प्रदेश के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसमे देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर शामिल हैं। इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मौसम का यह मिजाज 28 अगस्त तक बना रहेगा।

Back to top button