Big NewsPithoragarh

बद्रीनाथ हाईवे बिरही में 20 मीटर घंसा, पिथौरागढ़ में जौलीजीबी-मुनस्यार रोड पर भारी भूस्खलन

khabar ukपिथौरागढ़: जिले में जौलीजीबी-मुनस्यार रोड पर भारी भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया है। पूरे जिले में पांच सड़कें बंद हैं। सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। तवाघाट नारायण आश्रम मोटर मार्ग बंद है। बांसबगड़ धामीगांव में भी सड़क कई जगहों पर बंद है। साथ ही पौड़ी गटकोना मार्ग भी तीन-चार हगहों पर बंद चल रहा है।

पीपलकोटी के बिरही में शनिवार को बदरीनाथ हाईवे का सात मीटर हिस्सा अलकनंदा में समा गया था। जाज हाईवे बीस मीटर और धंस गया। जिससे आवाजाही में लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है। बिरही में आवाजाही रुक-रुककर करवाई जा रही है। यहां अस्थायी पुश्ता निर्माण के लिए भी जगह नहीं बची है। एनएचआईडीसीएल के जीएम आरसी मिश्रा ने बताया कि सड़क को वाहनों की आवाजाही लायक बना लिया गया है। यहां सड़क के चैड़ीकरण की योजना भी बनाई जा रही है।

Back to top button