देहरादून : बीते दिन देहरादून समेत कई जिलों में जमकर बारिश हुई. बारिश से नुकसान औऱ परेशानी आम जन को उठानी पड़ी. कई रास्ते बंद हो गए लंबे जाम लग गया.
वहीं एक बार फिर उत्तराखंड के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिसको देखते हुए सभी को सतर्क रहने की जरुरत है. जी हां आपको बता दें कि मौसम विभाग केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों के दरम्यान देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चमोली और उत्तरकाशी में भारी वर्षा का अनुमान जताया है।
इस दिन भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी जिलों को अलर्ट पर रहने के संकेत दिए गए हैं. खास कर देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चमोली और उत्तरकाशी में 5,6 औऱ 7 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही आपदा राहत औऱ बचाव कार्य करने वाली टीम को भी सतर्क और तैयार रहने को कहा गया है.